हादसे का शनिवार : NH-333 पर सुबह-सुबह भिड़ गए 2 ट्रक, दैव कृपा से बच गई जान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 14 जुलाई 2018

हादसे का शनिवार : NH-333 पर सुबह-सुबह भिड़ गए 2 ट्रक, दैव कृपा से बच गई जान

झाझा/जमुई (सुशान्त सिन्हा) : शनिवार के सुबह की शुरुआत हादसे के साथ हुई। जमुई-झाझा एनएच 333 पर सुबह के 5:35 बजे के आसपास दादपुर पुल पर दो ट्रकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों ट्रकों के चालक बुरी तरह घायल हो गए।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों ट्रकों के आगे के हिस्से चपटे हो गए, शीशे फुट गए, सीट और अन्य सामन निकलकर बाहर आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झाझा की ओर से आ रही ट्रक और झाझा की ओर जा रही ट्रक पुल को पार करते वक़्त आपस में टकरा गए।

जिससे की ट्रक के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और दोनों ट्रकों के चालक बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें कई जगह खरोंचें और चोट आई है।

हालाँकि दैवीय कृपा से इस घटना में किसी की जान नहीं गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उक्त दोनों ट्रकों के ड्राइवरों को सुरक्षित निकाला गया और उनकी मलहम-पट्टी की गई।

Post Top Ad