[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]
बिहार के चर्चित जनकवि एवम् गीतकार श्री ज्योतीन्द् मिश्र के हिन्दी गीत 30 जुलाई के बाद यू-ट्यूब पर टी-सीरीज द्वारा उपलब्ध करा दिया जायेगा।
बचपन से ही अकूत प्रतिभा के धनी रहे, जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत माँगोबन्दर निवासी 72 वर्षीय ज्योतिन्द्र मिश्रा के भोजपुरी गीत टी-सीरीज से पहले भी रिलीज की जा चुकी है, जिसे बिहार कोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा ने स्वर दिया। अब बिहार की युवा पॉप गायिका ईशा मेकाला ने श्री ज्योतिन्द्र मिश्र के एक लोकप्रिय गीत 'कश्ती के मुसाफ़िर' को बिंदास अंदाज में स्वर दिया है।
साहित्य, कविता एवं गीत लेखन में गहरी रूचि रखने वाले श्री मिश्र का यह पहला हिन्दी गीत है जिसे देश के प्रतिष्ठित संगीत कंपनी टी सीरीज ने रिलीज किया है।
बचपन से ही अकूत प्रतिभा के धनी रहे, जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत माँगोबन्दर निवासी 72 वर्षीय ज्योतिन्द्र मिश्रा के भोजपुरी गीत टी-सीरीज से पहले भी रिलीज की जा चुकी है, जिसे बिहार कोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा ने स्वर दिया। अब बिहार की युवा पॉप गायिका ईशा मेकाला ने श्री ज्योतिन्द्र मिश्र के एक लोकप्रिय गीत 'कश्ती के मुसाफ़िर' को बिंदास अंदाज में स्वर दिया है।
साहित्य, कविता एवं गीत लेखन में गहरी रूचि रखने वाले श्री मिश्र का यह पहला हिन्दी गीत है जिसे देश के प्रतिष्ठित संगीत कंपनी टी सीरीज ने रिलीज किया है।
विदित हो, साहित्यिक अवदान एवं सामुदायिक एकजुटता की गतिविधियों में अहम योगदान देने वाले सुप्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक व गीतकार ज्योतिंद्र मिश्र को उनकी कृतियों के लिए कई बार सम्मानित किया जा चूका है। हाल ही में ये दिव्य रश्मि सम्मान से सम्मानित किये गये हैं।
श्री मिश्र ने अपने इस उपलब्धि पर उत्साह जाहिर करते हुए बताया कि यह संगीत जनता द्वारा काफी पसंद किया जाएगा।
गीत के बोल हैं :-
कश्ती के मुसाफ़िर से समन्दर की कहानी,
क्यों चाहते हो सुनना शायर की जुबानी..!
गीत के बोल हैं :-
कश्ती के मुसाफ़िर से समन्दर की कहानी,
क्यों चाहते हो सुनना शायर की जुबानी..!
Social Plugin