किउल : रेल ट्रैक पार करने में यात्री घायल, आरपीएफ जवानों ने पहुँचाया अस्पताल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 29 जुलाई 2018

किउल : रेल ट्रैक पार करने में यात्री घायल, आरपीएफ जवानों ने पहुँचाया अस्पताल

किउल (सुशान्त सिन्हा) : दानापुर रेल मंडल के किऊल रेलवे स्टेशन पर रविवार को बड़ी दुर्घटना हो गई। एक रेल यात्री रेलवे ट्रैक को पार करने के दौरान बुरी तरह से जख्मी हो गए। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे स्ट्रैचर पर लाद कर  रेलवे अस्पताल पहुँचाया। जहां चिकित्सकों की निगरानी में घायल यात्री का इलाज किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल यात्री बबलू कुमार, ग्राम - पिपराडीह थाना - झाझा के निवासी हैं। वो रविवार की सुबह अपने गणतव्य स्थान से अभयपुर जा रहे थे। ट्रेन बदलने के लिए किऊल स्टेशन उतरे और अभयपुर जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे इसी दौरान घायल हो गए।

Post Top Ad -