भोजपुरी फिल्‍म ‘मुन्‍ना मवाली’ के टीजर में दिखा प्रमोद के एक्‍शन का जलवा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

भोजपुरी फिल्‍म ‘मुन्‍ना मवाली’ के टीजर में दिखा प्रमोद के एक्‍शन का जलवा



[पटना]    ~अनूप नारायण
सिने प्राइम वर्ल्‍ड के एसोसिएशन और द सिनेमा प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘मुन्‍ना मवाली’ का टीजर आज द सिनेमा डिजिटल के यू-ट्यूब चैनल पर आउट कर दिया गया है। इसमें सिंगर – एक्‍टर प्रमोद प्रेमी बेहद आकर्षक एक्‍शन करते नजर आ रहे हैं, हॉट केक अंजना सिंह की दिलकाश अदायें भी लुभाने वाली हैं। टीजर आउट होने के बाद फिल्‍म के जानकारों का कहना है कि प्रमोद प्रेमी का जो एक्‍शन फिल्‍म में देखने को मिल रह है, वह किसी हिंदी सिनेमा के एक्‍शन से कम नहीं है। टीजर की शुरूआत भी कैची डायलॉग से हुई है, जो फिल्‍म के प्रति दर्शकों को उत्‍सुकता पैदा करने वाला है। टीजर में पूनम दुबे भी एक्‍शन करती नजर आ रही हैं। बता दें कि इस फिल्‍म के लिए पहले खेसारीलाल यादव को अप्रोच किया गया था, मगर उनकी दखल अंदाजी की वजह से उनकी जगह प्रमोद प्रेमी को फिल्‍म में कास्‍ट किया गया।
टीजर लांच के बाद फिल्‍म के निर्माता पप्‍पू पांडेय ने कहा कि फिल्‍म काफी अच्‍छी बनी है। गाने, कहानी और संवाद इस फिल्‍म का मजबूत पक्ष है, जिसे उम्‍दा बनाने में प्रमोद प्रेमी, अंजना सिंह, पूनम दुबे मनोज टाइगर, नागेश मिश्रा, अयाज खान समेत तमाम लोगों ने बेहद अहम भूमिका है। खासकर निर्देशक रवि सिन्‍हा ने अपने विजन से इसे और आकर्षक बना दिया। उन्‍होंने कहा कि प्रमोद प्रेमी और अजंना सिंह की केमेस्‍ट्री लोगों को आकर्षित करेगी। जबकि पूनम दूबे का एक्‍शन भी लोगों को पसंद आयेगा। कुल मिलाकर यह सामाजिक इंटरटेंमेंट पर आधारित फिल्‍म है।
फिल्‍म ‘मुन्‍ना मवाली’ की कहानी राजेश पांडेय ने लिखी है और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। जबकि डॉ अलोक रंजन पांडेय के कंसेप्‍ट पर बन रही फिल्‍म ‘मुन्‍ना मवाली’ के खूबसूरत गीत डॉ सागर, सुमित चंद्रवंशी, संतोष पुरी, सुधाकर स्‍नेह‍ औरअरूण बिहारी ने लिखे हैं, जिसमें संगीत सुधाकर स्‍नेह और रजनीश मिश्रा ने दिया है। स्‍टोरी रेखा पांडेय, स्‍क्रीनप्‍ले राजेश पांडेय और डायलॉग सुरेंद्र मिश्रा का है। डीओपी जहांगीर सैयद, एडिटिंग गोविंद दुबे, एक्‍शन इकबाल सुलेमान, कोरियोग्राफी रामदेवन और रिकी गुप्‍ता का है। पीआरओ कंट्रोलर रामा और आर्ट अवदेश राय हैं।

Post Top Ad -