भारी बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा, लालबाक्या-बागमती खतरे के निशान के पार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 4 जुलाई 2018

भारी बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा, लालबाक्या-बागमती खतरे के निशान के पार

पटना (अनूप नारायण) : पिछले 48 घंटे से नेपाल में रुक-रुक कर हो रही बारिश से उत्तर बिहार की नदियों का बढ़ना शुरू हो गया है। सोमवार की रात लालबाक्या और बागमती का जलस्तर तेजी से बढ़ा। नेपाल में भारी बारिश की संभावना के बाद नदियों में और जलस्तर बढ़ने की आशंका है। हालांकि अन्य नदियों का जलस्तर अभी लाल निशान के नीचे है। जल संसाधन विभाग के अनुसार नेपाल के तराई के साथ उत्तर बिहार की नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश के बाद जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने लगी है।

बागमती नदी का जलस्तर सीतामढ़ी के डुब्बाधार में खतरे के निशान से 22 सेंटीमीटर ऊपर चला गया है जबकि मुजफ्फरपुर में खतरे के निशान से महज चार सेंटीमीटर नीचे रह गया है। इसी तरह कमला बलान नदी मधुबनी के जयनगर में पांच सेंटीमीटर जबकि झंझारपुर में 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। कोसी और गंडक नदी सोमवार को इस साल पहली बार एक लाख क्यूसेक को पार कर गयी। कोसी वराह में 71 हजार क्यूसेक पर थी जबकि वीरपुर बराज पर उसमें 1.07 लाख क्यूसेक पानी था। उधर, गंडक में तेजी से उफान आ रहा है। सुबह वाल्मीकिनगर बराज पर 95 हजार क्यूसेक पानी था जो देर शाम 1.14 लाख क्यूसेक पर पहुंच गया। नेपाल के तराई में देर रात तेज बारिश शुरू हो गई थी।

Post Top Ad -