पटना : पॉपुलैरिटी अवार्ड से सम्मानित की गईं बिग एफएम की आरजे श्वेता सुरभि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 4 July 2018

पटना : पॉपुलैरिटी अवार्ड से सम्मानित की गईं बिग एफएम की आरजे श्वेता सुरभि

पटना (अनूप नारायण) : श्वेता सुरभि की पहचान आज बिग एमजे सुरभि के नाम से होती है। वह बिग एफएम में आरजे यानी रेडियो जाॅकी हैं। बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में इनकी काफी रुचि रही। एनसीसी से लेकर डांस, म्यूजिक और एंकरिंग भी करती रही। साहित्य में भी इनकी गहरी रुचि थी, इसलिए इन्होंने इंग्लिश ऑनर्स लेकर ग्रेजुएशन किया। साथ में आकाशवाणी पटना और दूरदर्शन केंद्र पटना में एंकरिंग और प्रस्तुति देती रहीं। 

ग्रेजुएशन करते ही इनकी शादी हो गई फिर यह गृहस्थी में वयस्त हो गई। लेकिन अचानक से जीवन में एक दुखद मोड़ आया, इनके पति को कैंसर हो गया और वह गुजर गए। अब इनपर दो बच्चों की जिम्मेदारी भी आ पड़ी। फिर इन्होंने अपने कैरियर की दोबारा शुरुआत की और इंग्लिश में पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। इसके अलावा मास कॉम की पढ़ाई की। इस बीच फ्रीलांस एंकरिंग भी करती रहीं। इसी बीच बिग एफएम में आरजे बनने का मौका मिला। अब सुरभि इतनी पॉपुलर हो गई है की हाल में ही इनके शो हैप्पी आवर्स के लिए पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू ने इन्हें पॉपुलैरिटी अवार्ड दिया है।

Post Top Ad