झाझा : बच्चों के खेल पर लगा ब्रेक, चांदवारी मैदान में जमा बारिश का पानी

झाझा (सुशान्त सिन्हा) : खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा कौशल के प्रदर्शन को धार देने के लिए झाझा के सबसे पुराने खेल मैदान चांदवारी मैदान में नियमित प्रैक्टिस करने वाले स्थानीय खिलाडियों के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही है। कारण कि लगातार दो दिनों से हो रहे झमाझम बारिश की वजह से यह मैदान अब तालाब प्रतीत होने लगा है।
बारिश का पानी मैदान में जमा हो जाने और निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण चांदवारी में खिलाड़ियों के खेल-कूद पर ब्रेक लग गया है।
बारिश थमने के बाद भी खिलाड़ी कई दिनों तक नहीं खेल पाएंगे क्यूंकि पानी को सूखने में भी वक़्त लगेगा। बता दें की चांदवारी मैदान में हर रोज सुबह-शाम स्थानीय बच्चों की भीड़ नजर आती है। इन बच्चों में खिलाड़ी तो होते ही हैं, वहीँ दर्जनों की संख्या में दर्शक भी होते हैं जो उनका उत्साहवर्धन करते दिख जाते हैं।
इस मैदान पर कई टूर्नामेंट और अन्य प्रतियोगिता का भी नियमित आयोजन किया जाता है। लेकिन ग्राउंड से पानी निकालने की व्यवस्था न होने के कारण बच्चों के खेल पर भी कुछ दिनों के लिए विराम लग गया है।

Promo

Header Ads