हजारीबाग (सुशान्त सिन्हा) : अज्ञात चोरों ने हजारीबाग के कटकमसांडी एसबीआई एटीम मशीन की चोरी कर ली।
लेकिन चोर लूटे गए एटीएम से पैसे नहीं निकाल सके। एटीएम मशीन को लेकर भागने के क्रम में जंगल में गाड़ी के फंस जाने के कारण चोरों ने मशीन को जमीन में ही दबा दिया।
बता दें कि अज्ञात चोरों ने कटकमसांडी में एसबीआई एटीएम मशीन की चोरी की घटना को अंजाम दिया और एटीएम से मशीन उखाड़ पिकअप वाहन से उसे ले भागे। लेकिन भागने के दौरान रास्ते में जंगल में पिकअप गाड़ी के फंस जाने के कारण वो आगे नहीं बढ़ सके और एटीएम मशीन को जमीन में दबा दिया।
लेकिन पुलिस कि तत्परता से महज कुछ ही घंटों में पिकअप वाहन के साथ मशीन बरामद कर लिया गया।
घटना कि जांच करने पहुंचे पुलिस अधिक्षक ने कहा मामले का उद्दभेदन जल्द किया जायेगा और अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी भी शीघ्र होगी।