पटना (अनूप नारायण) : खूंटी में पत्थलगढ़ी के खिलाफ ग्रामीण खड़े होने लगे है। जिसकी शुरूआत चितुराम गांव से की गई है। खूंटी के चितरामु गांव में ग्रामीणों ने पत्थलगढ़ी गिरा दिया है। ये पत्थलगड़ी करीब 1 साल पहले बनाई गई थी।
ग्रामीणों ने विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय है। शनिवार को गांव में चलो विकास की ओर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वही बुधवार को 77 ग्रामीणों ने पत्थलगढ़ी के पत्थर को गिराने का फैसला लिया था। इसके पूर्व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को पत्र सौंपा था।
0 टिप्पणियाँ