बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के जमुई शाखा का हुआ गठन

      [जमुई | संवाद सहयोगी]
जमुई के सभी मानद स्टूडियो के फोटोग्राफर की उपस्थिति और बिहार फोटोग्राफी एसोसिएशन पटना के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश एवं उपाध्यक्ष गणेश कुमार, के अध्यक्षता में बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के जमुई शाखा का गठन किया गया।
इस गठन में सर्वसम्मति से गोपाल प्रसाद बर्णवाल को अध्यक्ष एवं प्रभात कुमार सिन्हा को सचिव बनाया गया। गठन में राज नंदन कुमार को कोषाध्यक्ष, प्रवीण कुमार को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार को उपसचिव तथा रोहित कुमार को उप कोषाध्यक्ष एवं बीरू गुप्ता को सलाहकार सह मीडिया प्रभारी मनोनित किया गया।
वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चंदन कुमार, अमित कुमार,  राहुल कुमार, संजय कुमार भगत एवं साजन राजतिलक का चयन किया गया।

एसोसिएशन के गठनोपरांत बिहार फोटोग्राफर पटना के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश ने सभी उपस्थित सदस्यों को बधाई देते हुए आगामी 8- 9 सितंबर 2018 को पटना में आयोजित बिहार में पहली बार फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी मेला में सभी फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी से संबंधित लोगों को भाग लेने की अपील की, ताकि फोटोग्राफरों को फोटोग्राफी से संबंधित नई तकनीक एवं अन्य जानकारी प्राप्त हो सके।

Promo

Header Ads