मनोरंजन (अनूप नारायण) : एक सुपरहिट फिल्म का सुपरहिट डायलॉग है फिल्में सिर्फ तीन चीजों से चलती है "एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट"
भोजपुरी सिनेमा अपने दिलचस्प अंदाज के लिये जाना जाता है इसके तड़क भड़क से बने मनोरंजन ही इसकी पहचान है इसी अंदाज को पर्दे पर जीती है ऋतिका सिंह
बिहार की मुल निवासी ऋतिका के पिता नौकरी के वजह से कोलकाता में रहने लगे कोलकाता के संगीत और कला के मौहोल में पली बढ़ी तकनीकी शिक्षा में डिग्री हासिल करने के बावजूद ऋतिका का दिल हमेशा से डांस में लगा रहता था परिवार पटना से कोलकाता बस चुका था वही से कला के प्रति एक अलग ही रुझान होने के वजह से स्कूल और कॉलेज में ऋतिका को नयी पहचान मिलने लगी
वो विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों में आना जाना शुरू हुआ साथ ही उन्होंने क्लासिकल डांस को भी सीखा और निपुणता हासिल की लेकिन मॉडर्न डांस के वजह से वो काफी लोकप्रिय होने लगी और उनको भोजपुरी फिल्मों मेंआइटम डांस के ऑफर मिलने लगे साथ ही साथ बड़े बड़े चैनल पर बुलाया जाने लगा
फोक जलसा एंटरटेनमेंट का मेला जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम में उन्हे विशेष तौर पर बुलाया जाने लगा है हाल ही में एक खास लम्हा तब आया जब महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एक प्रसिद्ध संस्कृतिक कार्यक्रम में ऋतिका सिंह बेहतरीन अदाकारा और नृत्यांगना के अवार्ड से नवाजीत किया गया
जल्द ही भोजपुरी फिल्म दूल्हा बिकता है से वो बतौर अदाकारा नयी शुरुवात करने वाली है अब तक के करिअर में ऋतिका ने भोजपुरी के सभी बड़े स्टार मनोज तिवारी पवन सिंह खेसारी लाल यादव के साथ स्टेज पर्फॉर्मेन्स दिया है
हमेशा कुछ नया सीखने की ललक होने के कारण ऋतिका सिंह निरंतर नयी ऊंचाई को छू रही है इसके लिये वो अपने प्रसंशको को धन्यवाद देती है मनोज तिवारी के साथ पर्फॉर्मेन्स को अपनी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा मानती है।