पटना/मनोरंजन (अनूप नारायण) : एक बार फिर से बिहारी प्रतिभाओं का परचम बॉलीवुड के गलियारों में लहराने जा रहा है। बिहार के कुछ लोगों ने साथ मिलकर एक बहुत ही खूबसूरत गाना बनाया है जो जल्द ही लोगों के दिलों दिमाग पे छाने वाला है। अयूनो प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही नैना-नैना हिंदी गाने की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। विदित हो कि इस गाने की ऑडियो रिकॉर्डिंग मुम्बई में कर ली गयी है जिसे अपने मखमली आवाज से सजाया है बॉलीवुड के जाने-माने गायक राजा हसन ने। इस गाने को निर्देशित कर रहे है बिहार के पवन दुबे जबकि इसे कोरियोग्राफ करेंगे प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक अमर राज। वही इस गाने को मधुर संगीत से पिरोया है म्यूजिक डायरेक्टर निशिकांत पांडा ने। नैना-नैना में अभिनेता सौरभ अपने दमदार किरदार से लोगों के दिलों पे छाने वाले हैं। इस गाने को लेकर कोरियोग्राफर अमर राज ने बताया कि मैं राजा हसन जैसे बेहतरीन गायक के साथ काम करके काफी उत्साहित हूं। हम आगे भी साथ मिलकर और भी उम्दा काम करने जा रहे है। विदित हो कि अमर राज ने हाल में ही महुआ चैनल पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो डांस घामसान को कोरियोग्राफ किया है। साथ ही उन्होंने देश व राज्य के कई नामचीन शोज एवम इवेंट्स में बतौर कोरियोग्राफर काम किया है। वहीं निर्माता सौरभ कुमार ने कहा कि जल्द ही इस गाने को प्रतिष्ठित म्यूजिक कंपनी के द्वारा लांच किया जाएगा। गाने की शूटिंग मुम्बई सहित देश के अलग-अलग जगहों पर की जाएगी। इस एल्बम के माध्यम से हम बिहारी कलाकारों को मौका दे रहे है।
Social Plugin