पटना (अनूप नारायण) : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा बहाली की मुख्य लिखित परीक्षा की तारीख तय कर दी है. यह परीक्षा 22 जुलाई को पटना में दो पालियों में आयोजित की जायेगी. इसके लिये करीब 50 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पुलिस अवर निरीक्षक की प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की संख्या पदों के सापेक्ष 20 गुना है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक के 1717 पदों के लिये इसी माह 22 तारीख को होने वाली मुख्य परीक्षा के सभी केंद्र पटना शहर में ही बनाये गये हैं. मुख्य परीक्षा में 29,359 अभ्यर्थी बैठेेंगे. परीक्षा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. अभ्यर्थी जल्दी ही आयोग की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. परीक्षा प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की निगरानी में संपन्न होगी. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर रहेगी विशेष निगाह : पटना : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में परीक्षार्थी द्वारा डिवाइस लेकर प्रवेश करने की घटना से सबक लिया है. इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग की विशेष व्यवस्था होगी ताकि काेई भी परीक्षार्थी केंद्र के गेट के अंदर किसी भी तरह का डिवाइस या उपकरण लेकर प्रवेश न कर सके.
0 टिप्पणियाँ