ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

हारमोनी एक्स एल लेजर मशीन से पाएं सौंदर्य समस्याओं से छूटकारा



  [पटना]   ~अनूप नारायण
चेहरे की सभी सौंदर्य समस्याओं का एक साथ निदान अब लेजर मशीन के द्वारा संभव है । विश्व की सुप्रसिद्ध इजराइल की अल्मा कंपनी की अत्यंत लोकप्रिय लेजर मशीन अब पटना में उपलब्ध हो गयी है । उक्त बात की जानकारी बिहार के प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेसज्ञ डॉ. पंकज तिवारी ने दी । उन्होंने बताया कि इस लेजर मशीन में तीन अलग तरह के प्लेटफार्म हैं जिन्हें आई - पिक्सेल, क्लियर लिफ्ट तथा एस .एच. आर कहा जाता है । आई - पिक्सेल से चेहरे के त्वचा के गढ्ढों को रिसरफेशन करके भरा जा सकता है , इससे चेहरे की महीन झुर्रियों तथा गर्भावस्था के बाद पेट पर बने निशानों को भी ठीक किया जा सकता है । एस. एच. आर चेहरे एवम बदन के अनचाहे बालों को हटाने की अत्यंत प्रभावी विधि है । वहीं पटना स्किन क्लीनिक की सौंदर्य विशेशज्ञ डॉ. तृप्ति पाठक ने बताया कि क्लियर लिफ्ट लेजर से चेहरे की छाईंयों, तिलों और अन्य दागों को ठीक किया जाता है । उन्होंने बताया कि आज की भागदौड़ वाली जीवनशैली तथा वातावरण के प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा रूखी एवम बेजान होती जा रही है । इस मशीन से हमारी त्वचा को कुछ ही घंटों में चमक प्रदान की जा सकती है । यह मशीन सभी वयस्कों एवम प्रौढ़ों में असरदार है ।
डॉ. पंकज ने कहा कि यह मशीन इजराइल से भारत मंगाई जाती है तथा इसके एक्सपर्टों द्वारा इसकी गुणवत्ता की समय - समय पर जांच की जाती है । पटना स्किन क्लीनिक प्रदेश के त्वचा रोगियों को उचित , गुणवत्तापूर्ण एवम सफल इलाज करने के लिए प्रतिबद्ध है ।