[धोरैया | रूपेश कुमार राजा]
प्रखंड के सैनचक पंचायत के भल्लू गांव में रालोसपा प्रदेश महासचिव उमाशंकर सिंह के पुत्र आशीष आर्या और पुत्रवधू रूपम आर्या ने अपनी दूसरी शादी की वर्षगांठ पौधरोपण कर मनाई। मौके पर रालोसपा नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि आज के भौतिकवादी माहौल, वाहनों के अत्यधिक प्रयोग से उत्पन्न धुएं, कंकरीट सड़कों के बिछ रहे जाल, कम होते वृक्ष तथा कचरे के कारण धरती गर्म तथा हवा प्रदूषित हो रही है। जिसके कारण नेत्र, श्वास, त्वचा संबंधी बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बढ़ गया है इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण करके पर्यावरण को सुरक्षित रखने में हमें अहम भूमिका निभानी चाहिए।
[अब हर समारोह पर होगा एक पौधरोपण]
पूर्व प्रमुख अन्नु आर्या ने कहा मैं अपने पुत्री की जन्मदिन पर पौधारोपण करती हूँ। वही उन्होंने गांववासियों से पहल करते हुए बच्चों के जन्मदिन, शादी की सालगिरह व अन्य समारोह पर गांव में एक पौधा जरूर लगाने की अपील की। ताकि लोगों तक पर्यावरण जागरूकता का संदेश पहुंच सके।
उक्त मौके पर डॉ. अरुण कुमार सिंह, पुत्रवधू पूर्व प्रमुख सह भाजपा महिला जिला उपाध्यक्ष धोरैया के अन्नू आर्या, के अतिरिक्त अन्य ग्रामीण भी इस मुहिम मे अपना हाथ बटाते नजर आए।
0 टिप्पणियाँ