अलीगंज : अज्ञात चोरों द्वारा एयरटेल टावर से 48 बैट्रियां चोरी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 13 July 2018

अलीगंज : अज्ञात चोरों द्वारा एयरटेल टावर से 48 बैट्रियां चोरी

   [अलीगंज |  चन्द्रशेखर सिंह]
बीते गुरूवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित हाई स्कूल आढा के समीप लगे ऐयरटेल टावर से 48 पीस बैटरी की चोरी कर लिये जाने का समाचार प्रकाश में आया है।
टावर टेक्निशियन बब्लू कुमार से प्राप्त जानकारी अनुसार, रात में जब साईड डाउन हुआ तो केयर टेकर को साइड डाउन होने की बात बताई गई।

उसी दौरान केयर टेकर टावर पर पहुंचकर देखा कि टाबर से 48 बैट्रियां चोरी कर ली गई है।
उक्त चोरी की लिखित सूचना स्थानीय थाने में दे दिया गया है।जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रदीप पुलिस ने बताया कि सूचना मिली है, मामले की छानबीन जारी है।

Post Top Ad