पटना (अनूप नारायण) : बिहार की सुप्रसिद्ध रियल एस्टेट कंपनी अंशुल होम्स अपने विश्वास के लिये जाना जाता है. बिहार के प्रतिभा के लिये अंशुल होम्स हमेशा से सकारात्मक सोच रखती है. बिहार की दिव्य धरती पर हर फिल्ड के प्रतिभा संपन्न युवा मौजूद हैं. इसी क्रम में यहां के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडियों को अपनी ही शहर अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं विश्वस्तरीय क्रिकेट एकेडमी का निर्माण किया जा रहा है, जहां उन्हें सही मार्गदर्शन देकर उनके प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पहचान मिल सके.
अंशुल क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन समारोह 29 जुलाई को होने जा रहा है. 9 विश्वस्तरीय पिच एवं एस्ट्रो पिच सहित रात दिन खेलने का सुविधायुक्त बिहार का अपने तरह पहला क्रिकेट एकेडमी होगा. 29 जुलाई को उद्घाटन कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खिलाड़ी बंग्लादेश के मोहम्मद मंजुरूल इस्लाम एवं जिम्बाबे के टैटेंडा टैबू मौजूद रहेंगे. इस आशय की जानकारी अंशुल होम के निदेशक राहुल कुमार ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस अवसर पर इवेजिक मिडिया के चंदन राज भी उपस्थित थे. इनके अलावा टेक्निकल डायरेक्टर विश्वजीत मुखर्जी, हेड कोच मोहम्मद इसराफिल, असिस्टेंट कोच कुंदन आदि मौजूद रहे.
0 टिप्पणियाँ