चकाई : पूर्व मुखिया के 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 4 जुलाई 2018

चकाई : पूर्व मुखिया के 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

[चकाई | श्याम सिंह तोमर] :-  चकाई प्रखंड के प्रखर समाजसेवी सह रामचंद्रडीह पंचायत के पूर्व मुखिया जनार्दन राय की 10 वीं पुण्यतिथि उनके निवास स्थान सहाना कॉलोनी में मनाई गई।
इस मौके पर पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्वान पंडित देवेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इस जीवन में जो लोग आते हैं उन्हें एक दिन नरवर शरीर को त्याग कर जाना ही पड़ता है , बस कुछ बचता है तो अपने द्वारा किए गए कर्म। आज स्वर्गीय जनार्दन राय जी को हम लोग उनके सुकर्मों तथा समाज सेवा के लिए याद करते हैं .वहीं जदयू नेता राजीव रंजन पांडे ने कहा कि जनार्दन राय जी एक अच्छे इंसान थे तथा गरीबों को सहायता करने को तत्पर रहते थे। राजद नेता सह विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर राय ने कहा कि जनार्दन बाबू समाज, पंचायत के लोगों की भलाई में सदा लगे रहे. उनके बाकी बचे अधूरे
कार्यों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उनके अलावा भाजपा नेता प्रो0 महेंद्र राय, विनोद उपाध्याय ,अनिल मिश्रा, कैलाश राय, मनोज पोद्दार, महेश राय आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके पूर्व स्वर्गीय जनार्दन राय के तैल चित्र पर अनुज प्रफुल्ल राय, पुत्र रंजीत राय, मिथिलेश राय, मोहन राय, निर्मल कुमार वत्स, पिंटू राय, ललित राय ,पप्पू राय, सुबल पांडे, भीम वर्णवाल, राहुल पांडे ,सुधीर राय सहित कार्यक्रम में आये आदि लोगों ने  पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वही कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष शालिग्राम पांडे ने की ।

Post Top Ad