पटना (अनूप नारायण) : बिहार के प्रतिष्ठित जेनिथ कर्मस एकेडमी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 8 जुलाई को पटना के पटेल नगर अवस्थित ऊर्जा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस आशय की जानकारी शुक्रवार को आयोजन समिति के प्रमुख सुनील कुमार सिंह ने पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित मां भगवती कॉन्पलेक्स में आयोजित ट्रॉफी अनावरण समारोह मे दी।
आयोजित समारोह में मिसेज वर्ल्ड वाइल्ड ममता राय, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ अश्वनी सिंह, प्रख्यात गायक कुमारसंभव, अभिषेक कुमार मिश्रा, समाज सेवी चिरंतन कुमार, मो. शमशुदीन, अनूप नारायण सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।