ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : 105 लरनर्स ने दी KYP की परीक्षा

[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह] : बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत चल रहा कुशल युवा कार्यक्रम सूबे के बेरोजगार युवकों- युवतियों के लिए तीन महीनों का निःशुल्क कंप्यूटर ज्ञान देकर आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में अपना अहम योगदान दे रहा है।

अलीगंज- सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित  जीनियस वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के संचालक संदीप कुमार ने बताया कि सरकार के सात निश्चय योजना में एक योजना युवाओं को मुफ्त में कंप्यूटर की जानकारियाँ देकर आत्मनिर्भर बनाने की है। जो पूरे राज्य में चलाई जा रही है।

मंगलवार को सेंटर में 105 लरनर्स का सत्रांत परीक्षा लिया गया । संचालक ने बताया की अगले सत्र की शुरुआत 6 अगस्त से किया जाएगा। मौके पर सोनु कुमार,मधुसूदन कुमार, मीषा भारती सहित सेंटर के शिक्षकशिक्षिकांए उपस्थित थे।