लक्ष्मीपुर : केनुहट के दलित बच्चों के बीच सूर्यावत्स द्वारा पाठ्य सामग्री वितरित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 14 जून 2018

लक्ष्मीपुर : केनुहट के दलित बच्चों के बीच सूर्यावत्स द्वारा पाठ्य सामग्री वितरित

[gidhaur.com | लक्ष्मीपुर(जमुई)] :- प्रखंड के केनुहट स्थित मुशहरी में जिले के जानेमाने समाजसेवी सूर्यावत्स ने महादलित टोले के बच्चों को अलग अंदाज में मदद पहुँचाते हुए,उन्हें स्नान कराकर उन बच्चों के बीच अध्ययन सामग्री वितरण किया। इस दौरान समाजसेवी सूर्या वत्स ने अभिभावकों से इन बच्चों को रोज नहला कर स्कूल भेजने की अपील की , ताकी इनसे कोई भेद-भाव ना करे। समाजसेवी सूर्यावत्स ने कहा कि जिस तरह हमारे शरीर का किसी हिस्से में लक्वा मार देने से वह शरीर स्वस्थ शरीर नहीं होता,ठीक उसी प्रकार हमारे बीच रह-रहे महादलित बस्ती के लोग आगे नहीं आएंगें तबतक हमारा समाज संपूर्ण स्वस्थ नहीं कहलाएगा। यह हमारा कर्तव्य हैं, इस समाज के आने वाला पीढ़ी हमारे साथ कदम-से-कदम मिला कर चलें हमारा यही उद्देश्य है।
इस मौके पर संतोष मांझी, गोपाल मांझी, आशो मांझी, संदीप मांझी, राबो, आशो,संतोषी, जानकी,प्रमिल,मनीशा, सातो आदि लोगों ने मुक्तकंठ से सूर्यावत्स की प्रशंसा करते हुए उनके इस पहल के लिए उन्हें साधूवाद का हकदार बताया ।
(अभिषेक कुमार झा)
न्यूज डेस्क  | 14/06/2018, गुरूवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -