Breaking News

6/recent/ticker-posts

बड़ी खबर : नवरात्र में होगा गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन

गिद्धौर सहित जमुई जिलावासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हाँ. कालांतर में अपने वैभवशाली इतिहास को समेटे और विश्वपटल पर अपनी अमिट पहचान बनाने वाले गिद्धौर की सांस्कृतिक विरासत को एक बार फिर से जागृत करने का प्रयास फलीभूत हुआ है.

ताज़ी खबर यह है कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर गिद्धौर में दो दिवसीय गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसकी स्वीकृति कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने पत्र के माध्यम से दी है.
विदित हो कि सूबे के पूर्व मंत्री व वर्तमान में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष गिद्धौर निवासी दामोदर रावत के आग्रह पत्र के आलोक में विभाग द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसके बाद इस कार्यक्रम को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सरकारी कैलेंडर में भी शामिल कर लिया गया है.

गिद्धौर में सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन की शुरुआत पूर्व विदेश राज्यमंत्री स्व. दिग्विजय सिंह ने की थी. जिसके बाद यहाँ की धरती पर विश्वस्तर के दिग्गज कलाकारों का आगमन हुआ. लेकिन उनके आसमयिक निधन के बाद गिद्धौर में होने वाले इस आयोजन पर विराम लग गया था.

सुशान्त साईं सुन्दरम
गिद्धौर      |       03/06/2018, सोमवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ