
Gidhaur.com (अलीगंज) : इफतार पार्टी का आयोजन।अलीगंज प्रखंड के आढा पंचायत के मतबलबा गांव में मंगलवार की देर संध्या मुखिया प्रतिनिधि मो अनवर इकबाल की सौजनय से इफतार पार्टी का आयोजन किया गया।जिसमें प्रखंड के कई गांव से लोग इफतार पार्टी में शरीक हुए।मो अनवर इकबाल ने बताया कि रमजान पाक साक का पवित्र महीना है।इस दौरान मुस्लिम भाई एक महीना लगातार रोजा रखकर खुदा अल्लाह से इबादत करते है कि हर लोगों को रोजी रोटी में बरकत देना।
उन्होंने ने बताया कि रमजान के अंतिम दिन ईद का तयौहार मनाई जाती है।और हर लोग आपस में हर लोगों से गले मिलते है।ईद आपसी भाई चारे का पर्व है। उन्होंने ने बताया कि यह पर्व आपसी भाई चारे व शांति के साथ आपसी मिलन जूलन का पैगाम देती है।मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई के अलावे हिन्दू भाई भी इफतार पार्टी में शामिल हुए।
अलीगंज | 12.06.2018, मंगलवार