जेएमके एंटरटेनमेंट की मैथिली फ़िल्म "प्रेमक बसात" का ट्रेलर लॉन्च - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 26 जून 2018

जेएमके एंटरटेनमेंट की मैथिली फ़िल्म "प्रेमक बसात" का ट्रेलर लॉन्च

Gidhaur.com (मनोरंजन) : निर्माता वेदांत झा हमेशा से फ़िल्म निर्माण में जाना चाहते थे। लोगो के प्रादेशिक भाषा के फिल्मों के प्रति रुझान देख कर, उन्होंने अपनी मातृभाषा मैथिली में इस फ़िल्म का निर्माण किया। निर्देशक रूपक शरर ने फ़िल्म के टाइटल का अर्थ बताया कि प्रेमक बसात का मतलब है, प्रेम की हवा। उन्होंने बताया कि फ़िल्म विशुद्ध रूप से रूहानी प्रेम कथा पर आधारित है। यह कहानी मोहन और माहिरा की है, जो दो अलग धर्मो के होने के बावजूद, प्रेम की हवा में एक दूसरे के हो गए, 'प्रेमक बसात' इसी को दर्शाता है, कि प्रेम सब से बड़ी पूजा है, इबादत है, धर्म है।

फ़िल्म के निर्माता वेदांत झा, लेखक-निर्देशक रूपक शरर हैं। कैमरामैन- नरेंद्र पटेल, असोसिएट डायरेक्टर- अमलेश आनंद व चंद्र भूषण झा।
संगीत-सरोज सुमन, प्रवेश मल्लिक और एस कुमार के हैं। गीत-शेखर अस्तित्व, सारिका कुमार, अयोध्यानाथ चौधरी, सरोज सुमन, एस कुमार और प्रवेश मल्लिक के हैं। गायक-आदित्य नारायण, तोची रैना, साधना सरगम, आलोक कुमार, पामेला जैन, सावनी मुदगल, प्रवेश मल्लिक, सुनील मल्लिक, सरोज सुमन एवं दिलीप दरभंगिया हैं। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता कुणाल ठाकुर हैं।

फ़िल्म के कलाकार पीयूष कर्ण, रैना बनर्जी, शरत सोनू, जीतू सम्राट, प्रेमनाथ झा, मोना रे, राकेश त्रिपाठी, अनुराग कपूर, आकाश दीप, राजीव झा, आशुतोष सागर, कल्पना मिश्रा, शैल झा, प्रज्ञा झा, एस सी मिश्रा इत्यादि हैं।

फ़िल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर आ रही है।

अनूप नारायण
26/06/2018, मंगलवार

Post Top Ad -