किसान ने किया कमाल, साल में दो बार उपजाया धान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 16 जून 2018

किसान ने किया कमाल, साल में दो बार उपजाया धान

Gidhaur.com(शिवहर):- बिहार के शिवहर जिले के मिर्जापुर धनवाही पंचायत  का भालुआही गांव आज बिहार के किसानों के लिए आशा की किरण बन गया है। इस गांव के किसान इस तपती दुपहरी में धान की फसल समय बिहार का पहला ऐसा गांव है जहां धान की फसल व्यापक पैमाने पर होती है।
शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के भालुआही गांव के एक किसान ने कर दिखाया कि साल मे दो बार धान की फसल उपजाया जा सकता है ।
भालुआही गांव के राजेन्द्र पासवान ने कहा कि वे अपने परिवार के पालन पोषण के लिए खेती करते है।
किसान राजेंद्र बताते हैं की साल मे धान के फसल के अलावा और भी कई फसल वे उपजाते है । लगभग 10 एकङ मे धान का फसल लगाए हुए है । अच्छी पैदावार से हिम्मत बढ़ी है इस साल भी फसल तैयार होने के कगार पर है बिना किसी सरकारी सहयोग या किसी तकनीकी जानकारी के  परंपरागत तरीकों से धान की दो फसलों को उगा  रहे हैं।

अनूप नारायण
पटना
16.08.2018

Post Top Ad -