गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) : युवा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव गिद्धौर निवासी युवा नेता राजीव रावत ने कहा कि गिद्धौर में सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन से यहाँ की विरासत पुनर्जागृत होगी। गिद्धौर का इतिहास और यहाँ की संस्कृति ऐतिहासिक है। इस धरती पर कला और गुणों का सम्मान होता है।
बता दें कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर गिद्धौर में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसकी स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा भी मिल चुकी है।
राजीव ने कहा कि सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन दुर्गा पूजा के समय में होने से केवल गिद्धौर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी इसका लुत्फ़ उठाएंगे। इस आयोजन को स्वीकृत करवाने के लिए पूर्व मंत्री दामोदर रावत धन्यवाद के पात्र हैं।
14/06/2018, गुरुवार