चकाई : विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर वर्ल्ड विजन द्वारा कार्यक्रम आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 12 जून 2018

चकाई : विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर वर्ल्ड विजन द्वारा कार्यक्रम आयोजित

[gidhaur.com | चकाई(जमुई)] :- . 12  जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस के मौके पर वर्ल्ड विजन द्वारा चकाई पंचायत भवन बेरवारी स्थित प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि चकाई विधायक सावित्री देवी, राजद नेता विजय शंकर यादव,समाजसेवी अनिल कुमार साह, वर्ल्ड विजन कार्यक्रम प्रबंधक कुणाल नायक द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित कर की गई। वहीं उपस्थित अतिथियों का स्वागत प्रियंका कुमारी,रामविलास यादव,राहुल कुमार , रणजीत यादव आदि बच्चों द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. वही मौके पर विधायक सावित्री देवी ने कहा कि बालश्रम कराना घोर अपराध है। इससे हरहाल में रोक लगनी चाहिए। मै हर संभव बच्चों को मदद करने के लिए तैयार हूं। वहीं वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा किये जा रहे बच्चों के प्रति कार्य को काफी सराहाना करते हुए कहा कि 12 जून को हर वर्ष पूरी दुनिया में बाल श्रम रोकने की फिक्र की जाती है। इसके लिए भारत समेत पूरी दुनिया में कानून बनाए गए हैं, किंतु जागरूकता के अभाव में अभी भी तमाम गरीब परिवारों के बच्चों द्वारा मजदूरी किए जाने के मामले सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चे कम उम्र में ही मजदूरी करना शुरू कर देते हैं.जबकि शिक्षा के बल वह भी समाज में सम्मान हासिल कर सकते हैं.कहा कि भारतीय संविधान में बच्चों और महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए विशेष कानून बनाए गए हैं।
शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार दिया गया है, किन्तु इसके लिए अभिभावक को बच्चे को स्कूल तक भेजना होगा.सरकारी स्कूलों में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, ड्रेस और मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाता है.उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से बाल श्रम लेने वाले दुकानदार को सजा और 20 हजार रुपए जुर्माने का प्राविधान है.साथ ही यदि बाल श्रम में अभिभावक की संलिप्तता साबित हुई तो उसके विरुद्घ कार्रवाई होगी।
मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर राय, पूर्व उपप्रमुख दिनेश पासवान,पूर्व जिला पार्षद सदस्य सुरेश राम, वर्ल्ड विजन सीनियर सीडीएफ केके थॉमस, सीडीएफ विश्वाश चन्द्र भारती, प्रताप पानी,अभिषेक मंडल, लालबाबू, सुनील लकड़ा,नोबर्ट हेम्ब्रम, प्रखंड समिति अध्यक्ष अशोक कुमार निराला,पंचायत विकास सचिव रंजन कुमार पासवान,नूनधन शर्मा,राजेंद्र यादव, देवेंद्र ठाकुर, बिंदेशरी यादव,लक्ष्मण पंडित आदि समेत हजारों की संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

(श्याम सिंह तोमर)
चकाई  |  12/06/2018, मंगलवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -