हजरत शेख सरफुद्दीन के 657वें उर्स पर सीएम ने की चादरपोशी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 21 जून 2018

हजरत शेख सरफुद्दीन के 657वें उर्स पर सीएम ने की चादरपोशी

Gidhaur.com (पटना) : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहारशरीफ स्थित मख्दूम-ए-जहाॅ हजरत शैख शरफुद्दीन यहिया मनेरी की मजार, बड़ी दरगाह पर मख्दूम-ए-जहाॅ हजरत शैख शरफुद्दीन यहिया मनेरी के 657 वें उर्स के अवसर पर चादरपोशी कर समाज, प्रदेश और पूरे देश मे अमन-चैन, भाईचारा एवं शांति कायम रहने की दुआ मांगी। बड़ी दरगाह पहुँचने पर मुख्यमंत्री को दरगाह प्रबंधन द्वारा गुलदस्ता, साफा एवं टोपी भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

उर्स के मौके पर बड़ी दरगाह के समीप सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का रिबन काटकर मुख्यमंत्री ने उद्घाटन करने के बाद सूक्ष्मतापूर्वक उसका अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के कल्याणार्थ चलाई जा रही तालीमी मरकज, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन, मुस्लिम परित्यक्ता सहायता योजना जैसी अन्य विभिन्न योजनाओं के साथ ही सात निश्चय योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कुशल युवा कार्यक्रम योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया।

चादरपोशी के बाद मुख्यमंत्री ने बिहारशरीफ खानकाह पहुँचकर बड़ी दरगाह के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह सैफुद्दीन फिरदौसी से मुलाकात की।

आज बिहारशरीफ पहुॅचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता एवं माला भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधायक श्री रवि ज्योति, विधायक डॉ0 सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, उर्स के मौके पर आए जायरीन एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

अनूप नारायण
पटना      |     21/06/2018, गुरुवार

Post Top Ad -