अलीगंज : वर्षों से बंद पड़े पानी टंकी को चालू कराने हेतु DM से की मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 27 May 2018

अलीगंज : वर्षों से बंद पड़े पानी टंकी को चालू कराने हेतु DM से की मांग

[gidhaur.com | अलीगंज] :-  जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को लिखित आवेदन देकर अलीगंज में महीनों बंद पड़े पानी टंकी को चालु करवाने की मांग की गई है। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता ने शनिवार को लिखित आवेदन देकर जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि पीएचईडी विभाग के तहत अलीगंज अस्पताल परिसर में 20,000 गैलन वाली पानी टंकी बनने के बाद वर्षो से बंद पड़ा है। जबकि अलीगंज बाजार में गर्मी की मौसम आते ही पेयजल की भारी किल्लत हो जाती है। इस बार बाजार वासियों को पेयजल को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड अध्यक्ष ने अलीगंज पीएचसी में गंदगी का अंबार लगे रहने की बात से डीएम को अवगत कराया ताकि मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। प्रखंड अध्यक्ष ने जमुई डीएम से पानी टंकी को चालु करवाने व अस्पताल में गंदगी से निजात दिलाने की मांग किया है।
बता दें कि, ₹80 लाख की लागत से सौर ऊर्जा पर आधारित ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास 15 मई 2015 को सैंकडों लोगों की उपस्थिति में किया गया था, पर इसे अलीगंज वासियों की बदनसीबी ही कहा जाए कि हजारों जनसंख्या की प्यास बूझाने वाला यह पानी टंकी, इस तपती धूप में आज खुद प्यासा खड़ा है।

(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज  |  27/5/2018, रविवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad