[gidhaur.com | अलीगंज(जमुई)] :- मंगलवार की दोपहर प्रखंड के दीननगर गांववासियों के लिए काल बनकर आई। और अपने साथ दो सगी बहनों के जीवन की आहुति ले ली।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बदरूद्धीन की 7 वर्षीय पुत्री साईना और 5 वर्षीय साइमा गांव के तालाब में बिना घर पे किसी को बताए स्नान करने गई थी। मृतक बच्चियों के पिता बदरूद्धीन ने बताया कि जब घर के सदस्य दोनों बच्ची को खोजबीन करने लगे तो गांव के कुछ लोगों ने बताया कि दोनों बच्चियां तालाब में नहा रही है, जब तक परिजन तालाब तक पहुँचते तब तक दोनों बच्चियां तालाब में डूब चुकी थी।
फिर आसपास के स्थानीय लोगों के सहयोग से लाश को तालाब से बाहर निकाला गया। मृतक तीन बहन व एक भाई में दोनों सबसे छोटी थी।
चंद्रदीप के थाना अध्यक्ष बबलु कुमार पंडित ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना मिली थी, मृतक के परिजन के द्वारा दोनों लाश को दफना दिया गया है।
हलांकि उक्त घटना से इलाके के तमाम नौनिहालों ने सबक तो जरूर सिखा, पर यहां पाठकों को यह बताते चलें कि, एक ओर घटना के बाद जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर यह घटना प्रत्येक गांव वासियों के जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 08/05/2018, मंगलवार
www.gidhaur.com
0 टिप्पणियाँ