पूर्णिया के युवा एसपी विशाल शर्मा को बधाई...
Gidhaur.com (पूर्णिया) : किशनगंज से सटे बंगाल और बिहार बॉर्डर हटवार के निकट, पुर्णिया से अपह्रत व्यवसायी सुरेंद्र विनाकिया की 7 वर्षीय बेटी नाव्या को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से सकुशल बरामद कर लिया है।
घटना के बारे बताया जाता है कि सोमवार को दिन में स्कूल से घर लौटते वक्त अज्ञात अपराधियो ने बच्ची को अगवा कर लिया। जिसके बाद पूर्णिया सहित आस पास के सभी जिले के पुलिस अपने अपने इलाके में नाकेबंदी कर सघन छापेमारी करने लगी।
पुलिस की दबिश से घबराये अपहरणकर्ताओ ने NH 31 बंगाल के हटवार के पास एक चाय दुकान के निकट बच्ची को छोड़कर फरार हो गए।
चाय दुकानदार अनिल शहनी ने बताया कि एक छोटी बच्ची रोते हुए उनके चाय दुकान के पास पहुंची और उसने अपना पता पूर्णिया के सनौली बतायी।
फिर चाय दुकानदार ने बच्ची से उसके परिजनों का नंबर लेकर फोन किया और परिजन फौरन ही पूर्णिया SP विशाल कुमार के साथ हटवार पहुंचे और मौके से बच्ची को बरामद कर अपने साथ पूर्णिया ले गए।
अनूप नारायण
09/05/2018, बुधवार