Gidhaur.com (पटना) : शनिवार को पटना सेंट्रल मॉल में किड्स फैशन शो के ग्रांड फिनाले में 4 से 12 साल के नन्हे सितारे जब रैम्प पर आये तो सबके चेहरे पर एक अलग ही चमक थी। उनमें से हर कोई मॉडल बनना चाहता था।
किड्स फैशन शो के शो डायरेक्टर थे फैशन डिजाइनर सह रैम्प कोरीओग्राफर नीतीश चंद्रा जिन्होंने सभी सितारों की ट्रेनिंग एवं ग्रूमिंग की।
ग्रांड फिनाले में जज की भूमिका में प्रेरणा, पूजा शर्मा, स्मिता गुप्ता, डॉ. शची गुंजन थी। सभी सितारों ने रैम्प पर जमकर मस्ती की डांस और रैम्प वाक किया।
ऑडियंस की वाहवाही बटोरी रेनबो होम के सितारों ने जिनमें 7 से 12 साल के लड़के और 7 से 12 साल की लड़किया थी जिनके लिये रैम्प पर चलना किसी सपने से कम नहीं था। रेनबो होम के डायरेक्टर साकेत जी और विशाखा जी भी इस कार्यक्रम में सभी सितारों का मनोबल बढा रहे थे।
अनूप नारायण
पटना | 27/05/2018, रविवार