पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में की गई दो फिल्मों की स्क्रीनिंग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 20 May 2018

पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में की गई दो फिल्मों की स्क्रीनिंग

Gidhaur.com (पटना) : बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के फिल्म विभाग द्वारा शुक्रवार को पटना में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में दो फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। पहली फिल्म 'एक सोच' एवं दूसरी 'परछाईयां'।

इस अवसर पर बिहार के श्रम संसाधन मंत्री  विजय सिन्हा एवं पार्टी के मुख्य सचेतक विधायक अरुण कुमार सिन्हा, प्रदेश मंत्री एवं कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रभारी अमृता भूषण राठौर, मंच के प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

दोनों फिल्में बहुत ही अच्छी बनी है। आगत अतिथियों ने पूरी टीम को ढेरों बधाई एवं फिल्म विभाग के संयोजक अक्षत प्रियेश को शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के बिहार कुमार सिंह ने अपने अथक परिश्रम से ऐसे विलक्षण प्रतिभा संपन्न युवाओं को पार्टी के इस प्रभाग से जोड़कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।

अनूप नारायण
पटना      |     20/05/2018, रविवार

Post Top Ad