Gidhaur.com (छपरा) : इन दिनों शादी ब्याह का मौसम चल रहा है खासकर बिहार में शादी ब्याह के मौके पर सड़क दुर्घटना की घटनाऐ बढ़ी है जल्दबाजी में अपने गंतव्य तक पहुंचने की होड़ में प्रतिदिन दर्जनों लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं सड़क हादसों में एकाएक इजाफ़ा हो गया अब आइए आपको हम लेकर चलते हैं बिहार की राजधानी पटना से 80 किलोमीटर दूर सारण प्रमंडल में जहां बीती रात एक अनोखी शादी चर्चा के केंद्र बिंदु में बना हुआ है इन दिनों अप्रैल कूल के नाम पर वृक्षारोपण बिहार में शादी के फेरों में शराबबंदी और दहेज विरोधी संकल्प ऐसे किस्से सरेआम हो चुके हैं लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी शादी की कहानी जहां दुल्हन ने दूल्हे समेत अपने ससुराल पक्ष के सभी लोगों को हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा का संकल्प लिया
पहले तो किसी को समझ में नहीं आया कि यह क्या हो रहा है पर बिहार के छपरा जिले की इस बेटी ने जब यह अनोखी पहल शुरू की तो कुछ बुद्धिजीवियों को आभास हुआ कि अभी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसकी पहल इस दुल्हन ने शुरू किया है। इस पहल को देख सभी हतप्रभ थे तो कई ने भूरी भूरी प्रशंसा की। छपरा सीवान सीमा पर रामगढ गांव में आई बारात में गांव की बेटी व दुल्हन बनी शिल्पी ने वरमाला के दौरान दुल्हे संदीप कुमार को हेल्मेट प्रदान कर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की। शिल्पी और दुल्हन पक्ष की ओर से बाराती पक्ष के 51 लोगों को हेल्मेट प्रदान की गई। दुल्हन शिल्पी ने बताया कि वह देश के हेल्मेट मैन के नाम से प्रसिद्ध संदीप कुमार शाही से प्रभावित होकर यह कदम उठाई है।दुल्हन के अनुसार देश की बेटिया पढें और बचें इसके लिए जरूरी है कि उनका सुहाग भी अक्षय रहे। क्यों कि देश में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना लापरवाही के कारण होती है इसके लिए बेटिया आगे आयें तो सफलता मिलनी तय है।
अनूप नारायण
छपरा | 01/05/2018, मंगलवार
पहले तो किसी को समझ में नहीं आया कि यह क्या हो रहा है पर बिहार के छपरा जिले की इस बेटी ने जब यह अनोखी पहल शुरू की तो कुछ बुद्धिजीवियों को आभास हुआ कि अभी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसकी पहल इस दुल्हन ने शुरू किया है। इस पहल को देख सभी हतप्रभ थे तो कई ने भूरी भूरी प्रशंसा की। छपरा सीवान सीमा पर रामगढ गांव में आई बारात में गांव की बेटी व दुल्हन बनी शिल्पी ने वरमाला के दौरान दुल्हे संदीप कुमार को हेल्मेट प्रदान कर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की। शिल्पी और दुल्हन पक्ष की ओर से बाराती पक्ष के 51 लोगों को हेल्मेट प्रदान की गई। दुल्हन शिल्पी ने बताया कि वह देश के हेल्मेट मैन के नाम से प्रसिद्ध संदीप कुमार शाही से प्रभावित होकर यह कदम उठाई है।दुल्हन के अनुसार देश की बेटिया पढें और बचें इसके लिए जरूरी है कि उनका सुहाग भी अक्षय रहे। क्यों कि देश में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना लापरवाही के कारण होती है इसके लिए बेटिया आगे आयें तो सफलता मिलनी तय है।
अनूप नारायण
छपरा | 01/05/2018, मंगलवार