
[gidhaur.com | गिद्धौर /पूर्वी गुगुलडीह] :- गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल गांव में सात निश्चय योजना के तहत पी सी सी सड़क का निर्माण वार्ड नम्बर 3 में किया गया ।
यह सड़क का निर्माण मुख्य सड़क मनोहर पंडित के घर से लेकर महेन्द्र पंडित के खेत तक सड़क निर्माण किया गया । वार्ड सचिव विकास कुमार और वार्ड सदस्य के पति श्रवण ठाकुर के समक्ष यह कार्य भली भांति संपन्न किया गया ।
सड़क नहीं रहनें से बरसत के दिनों में आने जाने में लोगों को काफी दिक्कत होता था । कुछ ही दूर तक साइकिल और मोटरसाइकिल जा पाता था । उससे आगे सिर्फ पैदल ही लोग जाते थे । लेकिन अब यह सब दुःख दूर इस वर्ष पी सी सी सड़क ढलाई हो जाने से होगा । इसमें सभी छोटे और कुछ बड़े वाहन भी आसान से आ जा सकते है
(रुदल पंडित )
पूर्वी गुगुलडीह | 17/04/2018
www.gidhaur.com