पटना : फैशन के जलवे के बीच लगा बॉलीवुड का तड़का - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 22 अप्रैल 2018

पटना : फैशन के जलवे के बीच लगा बॉलीवुड का तड़का

Gidhaur.com (पटना) : शहर के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में श्री ढोली सती टेक्सटाइल्स द्वारा फैशन स्पॉट लाइट का आयोजन हुआ।
जिसमे बॉलीवूड एक्ट्रेस महिमा चौधरी के साथ इंडियन आइडल पूजा चटर्जी ने हिट गानों से  समां बांधा।
फैशन जगत की एक से एक ख़ूबसूरत मॉडलों ने दिलकश डिज़ाइन एवं अलग-अलग रंगों की साड़ियों में रैंप पर कैटवॉक किया।
इस मौके पर काँटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला और बिगबॉस 10 फेम भोजपूरी स्टार मोनालिसा ने ठुमके लगाए।
अलबेला इवेंट एंड मार्केटिंग की सात दिनों की कार्निवाल वीक सराहनीये रही एवं श्री ढोली सती टेक्सटाइल्स के एम डी द्वारा बधाइयाँ मिलीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अलबेला इंटरटेनमेंट के मनमीत सिंह अलबेला एवं मिराज खान का विशेष योगदान रहा।

बिहार की राजधानी पटना में आमतौर पर शो मैन के रूप में मनमीत सिंह अलबेला ने खुद को स्थापित किया है। 

शहर में आयोजित होने वाले लगभग सभी बड़े शो जिसमें बॉलीवुड व मॉडलिंग के क्षेत्र के बड़े दिग्गज आते हैं इन्हीं की एजेंसी के द्वारा आयोजित किए जाते हैं।

अनूप नारायण
पटना
     |     22/04/2018, रविवार

Post Top Ad -