पटना : हिंदी फ़िल्म अभिशप्त घूँघट की प्रेस वार्ता आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 28 अप्रैल 2018

पटना : हिंदी फ़िल्म अभिशप्त घूँघट की प्रेस वार्ता आयोजित

पटना में आज सुषमा फिल्म्स के बैनर तले बंन रही हिंदी फिल्म अभिशप्त घूंघट का प्रेस वार्ता फ्रेजर रोड अवस्थित चस्का द एडिक्शन रेस्टोरेंट में किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक डीके आजाद ने बताया कि सुषमा फिल्मस के बैनर तले बन रही क्षेत्रीय हिन्दी फ़िल्म 'अभिशप्त घूंघट' की शूटिंग सुगौली (चंपारण) के विभिन्न लोकेशन पर संपन्न हो गयी।  इस फिल्म मे रूपेश राज बाबू रंगोली पांडे कृष्ण मुरारी पूर्णिमा कुमारी चंदन कुमार पुष्पा पांडे रत्नेश तिवारी राज कुमारी चूंन्नू चौबे ममता सिंह अविनाश पांडे कंचन रानी के एन बनर्जी त्रिशला सिंह पेंटर राधेश्याम शर्मा चंद्रभानु सिंह कुमार गौरव आर के हिंदुस्तानी ने बेहतरीन अभिनय किया है फ़िल्म के लिए आइटम निशा पूरी कैमरा महेंद्र थापा नृत्य जनक कारकी संगीत संदीप कारकी गीत एवं लेखन पप्पू प्रीतम स्वर मनीषा पोख़रेल अमृता दीक्षित का है एम मनीष द्वारा प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माण नियंत्रक नवनीत कुमार राकेश है फ़िल्म के पोस्ट प्रॉडक्शन का कार्य अगले महीने के प्रथम सप्ताह से आरंभ होगा.
आज आयोजित प्रेस वार्ता में त्रिशला सिंह पूर्णिमा श्रीवास्तव फिल्म के पीआरओ अनूप नारायण सिंह फिल्म के अन्य कलाकार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर फिल्म की अभिनेत्री रंगोली पांडे ने बताया कि बिहार के गांव में शौचालय की समस्या को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण किया गया साथ ही साथ संस्कृत भाषा गवई परिवेश गांव से विलुप्त होती परंपराओं के साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी इस फिल्म में जोरदार तरीके से उठाया गया है।
अनूप नारायण
पटना      |      28/04/2018, शनिवार

Post Top Ad -