Gidhaur.com (सोनो) : प्रखंड के बल्थर पंचायत अंतर्गत जुगड़ी गांव निवासी कन्हाई जी के पिताजी का पिछले दिनों स्वर्गवास हो गया. उनके श्राद्ध कार्यक्रम में युवा नायक सह चकाई विधानसभा के पुर्व विधायक सुमित कुमार सिंह शामिल हुए और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की.
श्री सिंह ने कहा कि परिवार के उम्रदराज लोग ज्ञान एवं अनुभव की खान होते हैं. श्राद्ध, कर्मकांड, भोज-भात के व्यवस्था, बात की व्यस्तता में इसकी अनुभूति कम हो जाती है.
लेकिन सब कुछ सम्पन्न होने के उपरांत भी उनके अनुभव एवं जनज्ञान अनुभवी दृष्टि की कमी खलती है.
इस दौरान बड़ी तादाद में मौज़ूद ग्रामीण शुभचिंतकों से युवा नायक की मुलाक़ात हुई, तथा इस अवसर पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे.
चंद्रदेव बरनवाल
सोनो | 03/04/2018, मंगलवार