...और गिद्धौर पुलिस स्टेशन में लग गए सीसीटीवी कैमरे - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 23 अप्रैल 2018

...और गिद्धौर पुलिस स्टेशन में लग गए सीसीटीवी कैमरे

[gidhaur.com | News Desk] :-  गिद्धौर थाना परिसर में आने वाले के अतिरिक्त थाना मार्ग से गुजरने वाले हर व्यक्ति पर अब तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी। क्यूँकि जमुई जिले के इस थाने में अब सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है।
सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए गिद्धौर थानाध्यक्ष
ब्रजेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा के लगने से आसपास के प्रत्येक गतिविधियों पर कुछ एक्सपर्ट पुलिसकर्मी द्वारा सख्ती से निगरानी की जाएगी। हलांकि कौन कौन से जगह कैमरा लगाया गया है, यह गोपनीय है, ताकि इस गोपनीयता से स्वयं पुलिसकर्मी लाभ्न्वित हो सके।
विदित हो कि, जमुई एसपी जे. रेडडी के निर्देशानुसार गिद्धौर थाना परिसर को सीसीटीवी कैमरा युक्त बनाया गया।
  वहीं यदि गिद्धौर वासियों की मानें तो, उनका मत है कि गिद्धौर थाने परिसर में सीसीटीवी कैमरा लग जाने से क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर कुछ हद तक अंकुश लग जाएगा।

(अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर | 23/4/2018, सोमवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -