Gidhaur.com (चकाई) : प्रखंड के पेटरपहरी पंचायत के उरवा गांव में शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा सह शिवशक्ति महारूद्र यज्ञ को लेकर सोमवार को स्थानिय लोगों ने धूमधाम से समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर पुरोहित श्यामशुन्दर पांडेय द्वारा पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उरवा गांव में ध्वजारोपण संपन्न कराया गया।
इसके पूर्व सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ ने यज्ञ के ध्वजा को लेकर देवताओं का जयघोष करते हुए बाघा, बालागोजी, भलुआ भ्रमण करते हुए वापस उरवा पहुंचकर ध्वजारोहण किया।
यज्ञ आयोजन के प्रमुख सदस्य मिथलेश राय ने बताया कि 20 अप्रैल को कलशयात्रा के साथ यज्ञ का सुभारम्भ होगा।
मौके पर शक्ति राय, मालिक पांडेय, प्रो. विजय सिन्हा, फूलदेव राय, हरिशंकर चौधरी, विनोद राय,मिथलेश राय, बुलु सिन्हा, लव सिन्हा, गोपी साह, संजय राय, रोहित राय, राकेश सिन्हा, पूरन शर्मा, कपिल सिन्हा, वैकुंठ वर्णवाल, राकेश सिन्हा, चंदन पांडेय, रमेश राय,महादेव राय,बम सिन्हा,सुभाष राय, अवध पांडेय,अशोक राय, सुनील पांडेय, मुरारी सिन्हा, अंग्रेज राय सहित सैकड़ो लोग साथ साथ चल रहे थे।
सुधीर कुमार यादव
चकाई | 02/04/2018, सोमवार