[gidhaur.com | न्यूज डेस्क] :- हेमन ट्रॉफी जीतकर स्टेट चैंपियन बनने पर जमुई की क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों, क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों एवं प्रबंधन समिति को अशेष बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुशान्त सांईं सुन्दरम् ने कहा है कि हमारे लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि हेमन ट्रॉफी टूर्नामेंट के कुछ मैचों की मेजबानी का अवसर हमारे जमुई को प्राप्त हुआ। साथ ही जमुई की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और अंततः ख़िताब को अपने नाम किया।
इस उपलब्धि पर श्री सुन्दरम् ने कहा कि अब यह हम सभी की जिम्मेवारी है कि इस उपलब्धि को भुनाते हुए आने वाले दिनों में ऐसे ही और सूरमाओं को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय फलक तक पहुँचाने का कार्य करें। यह विजय क्षेत्र के खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार करेगा और उन्हें भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का सही जगह मिलेगा।
(अभिषेक कुमार झा)
01/04/2018, रविवार
www.gidhaur.com