Gidhaur.com (मनोरंजन) : क्वीन आफ भोजपुरी रानी चटर्जी और सदाबहार अभिनेता कुणाल सिंह के बेटे आकाश सिंह यादव की भोजपुरी फिल्म ‘चोर मचाये शोर’ की शूटिंग मुंबई में पूरी हो गई है।
रानी चटर्जी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और कहती हैं अंजना और आकाश के साथ ‘चोर मचाये शोर’ की शूटिंग कर के बहुत मजा आया।
इसमें कॉमेडी, एक्शन, रोमांस का जबरदस्त तड़का लोगों को मिलेगा। यह एक दम अलग जोनर की फिल्म है। ऐसी फिल्में भोजपुरी इंडस्ट्री में कम ही बनती है।
वहीं आकाश सिंह यादव ने कहा कि रानी चटर्जी और अंजना सिंह के साथ काम करके बहुत मजा आया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला। वे साफ दिल की इंसान हैं।
सेट पर उनके इंवाल्वमेंट को देखकर मैं दंग रह गया। भोजपुरी फिल्म ‘चोर मचाये शोर’ में हमारी केमेस्ट्री कमाल की है, जो लोगों को पसंद भी आयेगी।
फिल्म कई लव सीन भी शूट किये गए हैं, जिसके लिए मैं शुरू में नर्वस था।
मगर उन्होंने मुझे बहुत सहयोग दिया, जिससे मैं यह कर सका।
मैं बस फिल्म को लेकर इतना ही कहना चाहूंगा कि फिल्म काफी अच्छी बनी है। दर्शक उसे जरूर देखें। इस फिल्म में गेस्ट के तौर पर गार्गी पंडित भी नजर आएगी!
बता दें कि फिल्म ‘चोर मचाये शोर’ में रानी चटर्जी के साथ आकाश सिंह यादव, अंजना सिंह, अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, समीर, संजय वर्मा आदि भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।
अनूप नारायण
07/03/2018, बुधवार