
[गिद्धौर | News Desk]:- गिद्धौर प्रखंड के पतसन्डा पंचायत अंतर्गत बनझुलिया गाँव में होली के शुभ अवसर पर समस्त ग्रामीणों द्वारा मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में पतसन्डा पंचायत के 13 नम्बर वार्ड सदस्य सह प्रखण्ड वार्ड संघ के सचिव डब्लू पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रंगो के त्योहार को और भी आकर्षक एवं मनोरंजक बनाने के लिये प्रत्येक वर्ष होली के अवसर पर मटका फोड़ का कार्यक्रम आयोजित की जाती है इस मटके को फोड़ने के लिये गाँव के ही सैकड़ों युवा भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं।इस मटके फोड़ कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह था।

इस अवसर पर वार्ड सदस्य डब्लू पंडित, रंधीर पासवान, सोनू पासवान, योगेन्द्र पंडित, चंदन साव, बुट्टु पासवान , संदीप पासवान , जितेन्द्र विश्वकर्मा , विभीषण कुमार , जगमोहन विश्वकर्मा , मिंटू पासवान , कंचन कुमार , नवीन पासवान , मनोज पंडित , राकेश पासवान , दिलीप पासवान सनोज कुमार , सुमन कुमार , छोटू साव, नीतीश कुमार , शंकर पासवान , विवेक पासवान , के अलावे हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीण इस आयोजन का आनंद उठाते देखे गए।
(अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर | 03/03/2018, शनिवार
www.gidhaur.com