Gidhaur.com (सोनो) : बीते गुरुवार 8 फरवरी को जमुई से गिरफ्तार हुए चकाई के जिला पार्षद रामलखन मुर्मु रविवार को जेल से रिहा होने के बाद अपने घर जाने के क्रम में बटिया बाजार के झुमराज बाबा चौक पर रुके. जहाँ दर्जनों लोगों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
रामलखन मुर्मु ने बताया कि मुझे किसी प्रकार की जानकारी दिये बगैर षड्यंत्र के तहत फंसाकर गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि मैं गरीब, हरिजन तथा आदिवासियों के हितों की लड़ाई लड़ रहा हूं और इसे अपने जीवन काल तक जारी रखुंगा.
इस मौके पर उनके साथ आदिवासियों के प्रमुख नेता लुकस शोरैन, मोती लाल मुर्मु, गुलाब शोरैन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
चंद्रदेव बरनवाल
सोनो | 13/032018, मंगलवार