सोनो : रामनवमी के अवसर पर माँ दुर्गा को चढ़ाई गई बलि, रामभक्तों ने निकाला जुलूस - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 26 मार्च 2018

सोनो : रामनवमी के अवसर पर माँ दुर्गा को चढ़ाई गई बलि, रामभक्तों ने निकाला जुलूस

Gidhaur.com (सोनो) : चैत्र मास की नवमी तिथि के अवसर पर सोनो प्रखंड छेत्रांतर्गत महेश्वरी तथा बोझायत गांव में स्थापित किए गए माता दुर्गा भवानी की प्रतिमा स्थल पर रविवार को नौवें पूजा के दौरान दर्जनों बकरे की बलि चढ़ाई गई.

वहीं रामनवमी तिथि के अवसर पर भगवान महावीर के मंदिरों तथा घरों में विधि पूर्वक हवन-पूजन के साथ ध्वजा निरोपन किया गया. इस मौके पर चरका पत्थर थाना क्षेत्र के अगहरा चपरी तथा बोझायत गांव एवं सोनो थाना क्षेत्र के पैरा मटिहाना, काली पहाड़ी तथा बटिया बाजार में सैंकड़ों की संख्या जुटे लोगों ने ढोल बाजे के साथ जुलूस निकालकर रामनवमी की खुशियाँ मनाई.
जुलूस के दौरान लोगों ने अपने हाथों में लाठी, गदा एवं तलवार आदि लेकर विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए. इस दौरान सोनो तथा चरकापत्थर थाना की पुलिस एवं महेश्वरी तथा बटिया बाजार स्थित 215 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को गश्ती करते देखा गया.

चन्द्रदेव बरनवाल 
सोनो     |     26/03/2018, सोमवार

Post Top Ad -