जमुई : के के एम काॅलेज में सफाई के लिए अभाविप ने सौंपा ज्ञापन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 29 मार्च 2018

जमुई : के के एम काॅलेज में सफाई के लिए अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

[gidhaur.com | जमुई] :- जमुई स्थित के.के.एम काॅलेज परिसर में पसरी गंदगी को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्याथी परिषद  की जमुई ईकाई के कॉलेज अध्यक्ष रोहित राज के नेतृत्व में काॅलेज के प्राचार्य को इससे संबंधित एक ज्ञापन दिया गया।
  कॉलेज के प्राचार्य महोदय से ज्ञापन में यह मांग किया गया कि, कॉलेज के केम्पस में हर जगह जो गन्दगी परसा हुआ है उससे साफ किया जाए , ताकि गंदगी रहने के कारण से कॉलेज में आने वाले हर छात्र छात्राओं को गंदगी की सामना करने से निजात मिल सके।
  मौके पर उपस्थित अभाविप के जिला संयोजक शैलेश भारद्वाज ने इसी संदर्भ में कूछ दिन पूर्व गिद्धौर डाॅट काॅम न्यूज पाॅर्टल पर खबर प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि काॅलेज परिसर को साफ सुथरा रखने को लेकर हम अभाविप की टीम ने ज्ञापन सौंप दिया है। हमे विश्वास है कि काॅलेज परिसर को जल्द ही गंदगी से निजात मिल जाएगी। इस अवसर पर, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राहुल कुमार सिंह , कुंदन यादव , सचिन कुमार , प्रत्युषा परिहार आदि ज्ञापन सौंपते नजर आए।

(अभिषेक कुमार झा)
न्यूज डेस्क | 28/3/2018,बुधवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -