चकाई : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया शराब - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

चकाई : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया शराब

[gidhaur.com|चकाई] :- शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने वाली इस तस्वीर पर जरा गौर फरमाइए। यह शराब चकाई पुलिस द्वारा चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बी आर सी भवन के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान एक शेवरोले लग्जरी कार से गुप्त सूचना के आधार पर बरामद कर जब्त किया।
चकाई पुलिस द्वारा जब्त किए गए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब से वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह तकरीबन आठ बजे बीआरसी भवन के पास सभी छोटी बड़ी गाड़ियों की तलाशी पुलिस द्वारा ली जा रही थी, इसी बीच गिरिडीह की ओर से आ रही सिल्वर रंग की शेवरोले कार को रोक कर तलाशी ली गई तो उसके सीट एवं डिक्की में 3 कार्टून में रखा ऑफिसर चॉइस ब्लू  और रॉयल स्टैज का 301 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। जिसमें रॉयल स्टैज के 375 एम एल के 24 तथा 180 एम एल के 242 तथा ओसी ब्लू के 180 एम एल के 35 बोतल शराब मिला। वहीं मौके से नवादा जिला अंतर्गत निहाल चक गाअअंव के निवासी वाहन चालक सनी कुमार,  गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि जब्त कार का नंबर जे-एच-10-ए-भी -2095 है। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त  शराब को झारखंड के गिरिडीह से खरीदकर लखीसराय ले जाया जा रहा था। इसी दौरान इस अभियान में शामिल मुर्तजा खान, राम प्रकाश राम, अनिल मिश्रा , इरफ़ान गौतम तथा बीएमपी के जवान आदि ने शराब को बरामद कर शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाने वाले इस युवक को गिरफ्तार किया गया।

(श्याम सिंह तोमर)
चकाई | 31/03/2018, शनिवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -