क्रिकेट को अपनी मंजिल बनाने को दृढ़संकलित हों, तभी मिलेगी कामयाबी : बिकास सिंह - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 21 मार्च 2018

क्रिकेट को अपनी मंजिल बनाने को दृढ़संकलित हों, तभी मिलेगी कामयाबी : बिकास सिंह

[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा] : रात के समय कृत्रिम दूधिया रौशनी में गिद्धौर प्रखंड के धोबघट मध्य विद्यालय के मैदान में धोबघट युवा क्रिकेट क्लब द्वारा अंडर सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस रोमांचक टूर्नामेंट में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में टूर्नामेंट का फीता काट व बल्लेबाजी कर विधिवत उद्धघाटन करते हुए खिलाड़ियों से परिचित हुए।

उक्त टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिसके उपरांत फाइनल मुकाबला 5 स्टार क्लब गिद्धौर बनाम बुलेट क्रिकेट क्लब पतसंडा के बीच हुआ। जिसमें 5 स्टार गिद्धौर की टीम बेहतर खेल के आधार पर विजेता बनी।
जबकि मेन ऑफ द सीरीज 5 स्टार क्लब के खिलाड़ी सुमित कुमार और मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार बुलेट टीम के खिलाड़ी विक्की कुमार को मिला। 


वहीं आयोजन पर उपस्थित युवाओं और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए मुख्त अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता बिकास सिंह ने कहा कि ये खेल आज वेहद लोकप्रिय होता जा रहा है। अगर आप सब युवा क्रिकेट को अपना भविष्य बनाना चाहते है फिर आपको ड्यूज़ बॉल से खेलना होगा और अब तो बिहार को क्रिकेट बोर्ड ऑफ इंडिया ने मान्यता भी दे दिया है। आप सब अपने हुनर को मनोरंजन के साथ व्यावसायिक दृष्टिकौण अपनाकर इसे अपना मंजिल बनाने को दृढ़संकलित हो तभी कामयाबी मिलेगी।
इस मौके पर इनके अलावे भाजपा नेता नरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, केदार सिंह, विकास यादव, बबलू सिंह, ठाकुर डुगडुग सिंह तोमर, गिरिवर सिंह, भाजपा नेता राजेश कुमार, सुनील कुमार, निर्मल सिंह, दिगंबर जी, गोपाल सिंह, समशेर बहादुर, मुरारी सिंह सहित आयोजक मंडल में कॉमेंटेटर सुमित कुमार, शिवम कुमार, रिशु कुमार सिंह, गुंजन कुमार, मानष कुमार, जबकि निर्णायक के रूप में हीरा सिंह एवं मनोज कुमार आदि ने सफल आयोजन कर अपनी भूमिका निभाते हुए खेल में दर्शकों का ध्यान केन्द्रित रखा।
(News Desk)
21/03/2018, बुधवार

Post Top Ad -