अलीगंज : बैंक में सिक्के जमा नहीं लेने से आम लोग परेशान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

अलीगंज : बैंक में सिक्के जमा नहीं लेने से आम लोग परेशान


Gidhaur.com (अलीगंज/जमुई) : अब सिक्को को लेकर रोजाना किचकिच हो रही है। दुकानदार से लेकर आम लोग तक परेशान हैं। बैंक वाले सिक्के जमा नहीं ले रहे, इससे समस्या और बढ़ती जा रही है। आरबीआई के नियमों का हवाला देने पर भी बैंक वाले ग्राहकों को लौटा दे रहे हैं। हलांकि बैंक के शीर्ष प्रबंधन व वरीय अधिकारी सिक्को को जमा लेने की बात स्वीकार कर रहे हैं। लेकिन हकीकत है कि बैंको में उनके ही अधिकारी व कर्मी  सिक्के लेने में आनाकानी कर रहें हैं।

नाम नही छापने की शर्त पर कुछ अधिकारियों ने बताया कि सिक्को को गिनने में काफी समय लगता है। सिक्के गिनने वाले मशीन नही होने से सिक्का जमा लेने से बच रहे हैं। बैंक में सिक्के जमा करने पहुचे पंप संचालक के स्टाफ महेश कुमार ने बताया कि सिक्का जमा लेने से साफ इंकार कर दिया जाता है। जिससे हमलोगों को काफी दिक्कत हो रही है। बैंक वरीय अधिकारी सिक्के जमा करने की बात कहते तो जरूर हैं लेकिन हकीकत हैं कि बैंक में काउंटर पर ग्राहकों सिक्के देखते लौटा दिया जाता है। भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महा प्रबंधक (पीआर) एम के सिंह ने बताया कि सभी शाखाओं में सिक्के जमा करने का प्रावधान है। अगर कोई नहीं ले रहा है तो उसके खिलाफ कारवाई का प्रावधान है। जिस शाखा में सिक्के जमा नही लिये जा रहे है,उनके खिलाफ लोग कंप्लेन करें।

चंद्रशेखर सिंह
अलीगंज, जमुई       |       28/02/2018, बुधवार

Post Top Ad -