Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों ने की पूजा अर्चना

gidhaur.com(सोनो) :-  महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर बुधवार को प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में डुमरी , ओरैया , महेश्वरी , शारेबाद , बटिया , काली पहाड़ी , अमरावती धाम तथा  सोनो आदि गांव के मंदिर में विराजमान भगवान भोलेनाथ के लिंग की पूजा अर्चना को लेकर महिला और पुरुष भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।डुमरी गांव स्थित बाबा कंचनेश्वर नाथ धाम में सुबह से लेकर शाम तक शिव दर्शन के लिए शिव भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर फूल , बेलपत्र , फल , धतुरा तथा दुध से जलाभिषेक किया।

 बसंत पंचमी व होली के मध्य होने वाले महाशिवरात्रि के इस पर्व को भक्त गण उपवास रखकर मनाते हैं।महिलाएं अपने पति को पाने के लिए इस पर्व को उपवास रखकर व्रत के रुप में मनाते हैं  तथा संध्या समय  फलाहार कर दुसरे दिन गुरुवार को पुनः भगवान शिव की आराधना करने के बाद ही भोजन ग्रहन करेंगे।  इस पर्व को लेकर बाजारों में फल पेड़ा और आलू से तैयार किये गये जलेबी की बिक्री काफी जोरों पर रही।

 (चन्द्रदेव बरनवाल)

सोनो | 14/2/2018(बुधवार)

www.gidhaur.com

बबरनवाल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ